Darshita Murder Case में सिपाही के बेटे को मिली उम्रकैद, गोली व तकिये की फोरेंसिक रिपोर्ट से साबित हुआ अपराध
Darshita Murder Case: अधिवक्ता की बेटी दर्शिता की हत्या के आरोपी दीपक, सिपाही का बेटा, को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. पांच साल पहले दीपक ने दर्शिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि अधिवक्ता और सिपाही दोनों पड़ोसी थे.