Advertisement

Age of Marriage से कम होनी चाहिए Age of Consent? Bombay High Court

Written by Ananya Srivastava |Published : July 25, 2023 1:55 PM IST

Age of Consent vs Age of Marriage: बंबई उच्च न्यायालय में हाल ही में एक मामला सामने आया जिसकी सुनवाई के दौरान अदालत का यह अवलोकन है कि देश में शारीरिक संबंध बनाने हेतु रजामंदी की उम्र (Age of Consent), शादी की कानूनी उम्र (Age of Marriage) से कम होनी चाहिए..

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

RJD Leader Tejashwi Yadav

राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को फैमिली संग दुबई जाने की दी मंजूरी, कहा- आरोपों की गंभीरता जमानत पर रिहा व्यक्ति को विदेश जाने से रोकने का कारण नहीं

आज की सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की सीबीआई की मांग से इंकार किया है. वहीं, तेजस्वी यादव को मांग के अनुसार परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने की अनुमति दे दी है. अदालत ने कहा कि वे अपना विदेश प्रवास बढ़ा नहीं सकते हैं.

Additional Solicitor General

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को एएसजी नियुक्त किया

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तीन साल की अवधि के लिए सुप्रीम कोर्ट में छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) के रूप में नियुक्त किया है.

Hema Committee Report

केरल सरकार को हाईकोर्ट ने जमकर फटकारा, कहा-हेमा कमेटी की रिपोर्ट के खुलासे पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

केरल हाईकोर्ट ने हेमा समिति की रिपोर्ट पर राज्य सरकार की निष्क्रियता के चलते जमकर फटकार लगाई है. अदालत ने केरल सरकार से कहा कि आपने चार साल में हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बैठे रहने के अलावा कुछ नहीं किया. अदालत ने एसआईटी को मामले की जांच कर रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में देने को कहा है. अब अदालत 3 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई करेगी.

Anticipatory Bail

Anticipatory Bail: एक मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को दूसरे मामले में अग्रिम जमानत मांगने का अधिकार है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला कहा कि एक मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को दूसरे मामले में जमानत की मांग कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी को किसी मामले में अग्रिम जमानत मांगने का अधिकार है, जब तक कि उसे दोबारा से गिरफ्तार नहीं किया जाता है. अदालत ने यह भी कहा कि कोई कानून उच्च न्यायालय या सत्र न्यायालय में हिरासत में लिए गए व्यक्ति की अग्रिम जमानत मांग आवेदन पर सुनवाई करने पर कोई रोक नहीं लगाता है.

Shahshi Tharoor Defamation Case

Breaking: शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मुकदमे की आगे की कर्यवाही पर लगाई रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने 2012 के एक मामले में प्रधानमंत्री मोदी की अजेयता का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किए गए रूपक की अपमानजनक प्रकृति पर सवाल उठाया है. रूपक 'शिवलिंग पर बिच्छू बैठा है' एक अलंकार के रूप में किया गया जिसका वस्तु या क्रिया से कोई संबंध नहीं है. अदालत ने ये भी कहा कि कैसे रूपक सत्य और भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं जिन्हें शब्द व्यक्त करने में विफल हो सकते हैं.

Shashi Tharoor

सुप्रीम कोर्ट आज मानहानि मामले को खारिज करने की शशि थरूर की याचिका पर करेगी सुनवाई,  पीएम मोदी की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' करने को लेकर हुआ मुकदमा

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित तौर पर की गई टिप्पणी शिवलिंग पर बैठे बिच्छूको लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले को खारिज करने से दिल्ली उच्च न्यायालय के इनकार के खिलाफ याचिका दायर की है.