Advertisement

नीट पेपर लीक वाली 'टेलीग्राम वीडियो' फेक, NTA ने हलफनामा में सुप्रीम कोर्ट को और क्या बताया

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा कि सोशल मीडिया टेलीग्राम पर लीक हुए NEET-UG प्रश्नपत्र की तस्वीरें दिखाने वाली वायरल वीडियो फर्जी हैं. टेलीग्राम चैनल के भीतर हुए चैट से प्रतीत होता है कि चैट ग्रूप के सदस्यों ने भी वीडियो को फेक पाया है.

नीट यूजी.

Written by Satyam Kumar |Published : July 11, 2024 11:50 AM IST

Telegram Video On NEET Paper Leak:  सुप्रीम कोर्ट आज नीट पेपर लीक और री-एग्जाम की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई से एक दिन पहले यानि बुधवार तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), केन्द्र और सीबीआई (CBI) को नीट पेपर लीक के कथित आरोप पर हलफनामा के माध्यम से जवाब देने के आदेश दिए थे. NTA, केन्द्र और सीबीआई ने हलफनामा के माध्यम से अपने जवाब दिए.

पिछली सुनवाई में, नीट यूजी परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने की मांग करने को लेकर एक याचिकाकर्ता द्वारा टेलीग्राम वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया गया कि नीट परीक्षा की पेपर पहले ही लीक हो गई थी. सबूत के तौर पर उसने एक टेलीग्राम वीडियो होने का दावा किया.

अब NTA ने कथित पेपर लीक से संबंधित टेलीग्राम वीडियो को फेक और भ्रामक बताया है.

Also Read

More News

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा, 

"सोशल मीडिया टेलीग्राम पर लीक हुए NEET-UG प्रश्नपत्र की तस्वीरें दिखाने वाली वायरल वीडियो फर्जी हैं. टेलीग्राम चैनल के भीतर हुए चैट से प्रतीत होता है कि चैट ग्रूप के सदस्यों ने वीडियो को फेक पाया है. प्रथम दृष्टतया दिखाई पड़ता है कि पेपर लीक की गलत धारणा बनाने के लिए वीडियो के टाइमस्टैम्प में हेरफेर किया गया था."

NTA ने आगे कहा, 

"सोशल मीडिया पर कमेंट्स इस बात की पुष्टि करती हैं कि वीडियो को संपादित(Edit) किया गया था, और 4 मई को लीक का सुझाव देने के लिए तारीख जानबूझकर बदला गया था. स्क्रीनशॉट वीडियो में किए गए दावों की मनगढ़ंत प्रकृति को उजागर करते हैं."

वहीं, केन्द्र ने डेटा एनालिटिक को आधार बनाते हुए कहा कि परीक्षा में बड़े स्तर पर कोई कदाचार नहीं हुई है. केन्द्र ने पिछली सुनवाई में भी दोबारा से परीक्षा कराने पर रोक लगाने की मांग की थी.

सीबीआई ने नीट पेपर लीक से जुड़ी अब जांच की रिपोर्ट बंद लिफाफे में अदालत के सामने पेश किया है.

काउंसिलिंग के संबंध में, केंद्र ने 2024-25 के लिए कहा, जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी. काउंसिलिंग प्रक्रिया को चार चरणों में आयोजित की जाएगी.