चिंताजनक! छात्रों की आत्महत्या दर बढ़ी, NCRB की नई रिपोर्ट का दावा
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट टाइटल 'छात्र आत्महत्या: भारत में फैलती महामारी' बुधवार को वार्षिक आईसी3 सम्मेलन और एक्सपो 2024 में जारी की गई. जिसमें दावा किया गया कि सुसाइड के मामले में हर साल दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं स्टुडेंट्स की आत्महत्या के मामलों में कम रिपोर्टिंग के बाद भी चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.