नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध को रोकती है पॉक्सो एक्ट, जानिए कैसे बना ये कानून?
निर्भया कांड के बाद ही देश में पॉक्सो अधिनियम बना, जो देश में नाबालिग (18 साल से कम) बच्चों के साथ दुष्कर्म को अपराध बनाती है. पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) का फुल फॉर्म प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट, 2012 है. कानून के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ की जाती है.