अदालत मे गवाही देने गई थी रेप पीड़िता, आरोपी ने वीडियो कॉल कर पति को दिखाया, बात 'जज' को पता चली तो...
Rape Case के आरोपी ने झांसी कोर्ट में पहुंची पीड़िता की जानकारी वीडियो कॉल कर पीड़िता के पति को दी. पीड़िता के रोने से जज को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी की जमानत खारिज करते हुए कहा कि जेल जाओ, तुम बाहर रखने लायक ही नहीं हो.