मैजिक मशरूम ड्रग्स नहीं... केरल हाई कोर्ट ने NDPS Act में गिरफ्तार आरोपी को दी राहत
केरल हाई कोर्ट का यह फैसला जमानत की मांग से जुड़ी याचिका पर आया, जिसमें पुलिस ने आरोपी के पास से चरस, गांजा, 276 ग्राम जादुई मशरूम्स के साथ 50 ग्राम के साइलोसाइबिन (Psilocybin) युक्त जादुई मशरूम कैप्सूल बरामद किया था.