केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को जौहरी बॉबी चेम्मनूर को अभिनेत्री उत्पीड़न मामले में जमानत दी है. पिछले छह दिनों से जेल में रहने के बाद, हाई कोर्ट ने पुलिस की उस दलील पर जमानत दी कि उन्हें आगे की हिरासत की आवश्यकता नहीं है. अभियोजन पक्ष ने जमानत देते समय कठोर शर्तें लगाने की मांग की, इस पर केरल हाईकोर्ट ने कहा कि विस्तृत आदेश मंगलवार को शाम 3:30 बजे दिया जाएगा. 9 जनवरी के दिन, चेम्मनूर को एक निचली अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके अगले दिन, उन्होंने केरल हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की. बेल पिटीशन को अदालत ने 14 जनवरी यानि आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था.
केरल हाईकोर्ट ने चेम्मनूर के सार्वजनिक बयानों पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि ऐसे बयान दूसरों को नुकसान पहुँचा सकते हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें आगे की हिरासत की आवश्यकता नहीं है, जिसके बाद अदालत ने मौखिक रूप से जमानत देने पर सहमति व्यक्त की.
अदालत ने जमानत देते समय सख्त शर्तें लगाने की मांग करने वाले अभियोजन पक्ष को बताया कि विस्तृत आदेश मंगलवार को 3.30 बजे दिया जाएगा.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर पर चार महीने पहले एक घटना के दौरान अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया. हनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर इस मामले का खुलासा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो वे चेम्मनूर के नजदीकी सहयोगियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं, बताते चलें कि अभिनेत्री हनी रोज ने 2005 की मलयालम फिल्म 'बॉय फ्रेंड' से अपने करियर की शुरुआत की और 2012 की फिल्म 'त्रिवेंद्रम लॉज' के साथ व्यापक पहचान हासिल की.
चेम्मनूर को 8 जनवरी के दिन अभिनेत्री हनी की शिकायत के बाद केरल पुलिस द्वारा उनके वायनाड रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें उसी शाम को कोच्चि लाया गया, जहां उनकी पूछताछ की गई और स्थानीय पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.
वहीं, बॉबी चेम्मनूर तब सुर्खियों में आए जब वे 2012 में दिवंगत फुटबॉल किंवदंती डिएगो माराडोना को केरल बुलाने में सफल रहे थे, वहीं साल 2014 में उन्होंने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एक रिकॉर्ड-तोड़ 812 किमी मैराथन का आयोजन किया है.