जस्टिस रवि कुमार के करियर की झलक

My Lord Team

Source: my-lord.in | 03 Jan, 2025

जस्टिस सीटी रवि कुमार

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस का पूरा नाम चूडालायिल थेवन रविकुमार (CT Ravi Kumar) है.

Source: my-lord.in

जन्मदिन

जस्टिस रविकुमार का जन्म 6 जनवरी 1960 को केरल के एक हिल स्टेशन पीरमाडे में हुआ था.

Source: my-lord.in

कानूनी शिक्षा

रविकुमार ने हैदराबाद के सरकार कॉलेज से लॉ की पढ़ाई पूरी की.

Source: my-lord.in

करियर की शुरुआत

उनके करियर की शुरुआत 12 जुलाई 1986 को केरल बार काउंसिल में वकील के तौर पर एनरोलमेंट करने से शुरू हुई.

Source: my-lord.in

जज के तौर पर करियर की शुरुआत

20 साल वकालत करने के बाद उन्हें केरल हाईकोर्ट में 5 जनवरी 2009 को बतौर Additional जज नियुक्त किए गए.

Source: my-lord.in

बनें परमानेंट जज

15 दिसंबर, 2010 में उन्हें केरल हाईकोर्ट के परमानेंट जज के तौर पर नियुक्त किया गया है.

Source: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट में एंट्री

जस्टिस रवि कुमार ने 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रुप में शपथ ली. चार सालों के कार्यकाल के बाद जस्टिस 5 जनवरी 2025 के दिन सेवानिवृत होंगे.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जस्टिस रविकुमार के पांच ऐतिहासिक फैसले

अगली वेब स्टोरी