सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस को मास्टर ऑफ रोस्टर क्यों कहा जाता है?
सीजेआई के पास मामले की सुनवाई के लिए पीठ को गठित करने में, बेंच में जजों का चयन करने और किसी मामले को किस दिन सुना जाना है, ये तय करने का अधिकार है. चीफ जस्टिस को मिली इन्हीं शक्तियों की वजह से उन्हें मास्टर ऑफ रोस्टर कहा जाता है.