जस्टिस शील नागू ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली (Justice Sheel Nagu Sworn In As Punjab And Haryana High Court Chief Justice). जस्टिस शील नागू को राज भवन में गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. शपथ समारोह के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद भी रहें.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू का नाम पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए केन्द्र को भेजा था. पिछले वर्ष दिसंबर में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस नागू को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति की थी.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनके नाम की सिफारिश करते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कहा था,
"मामलों के निपटारे के माध्यम से न्यायपालिका में उनके योगदान के संबंध में, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अपने 12 वर्षों से अधिक के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 499 से अधिक फैसले लिखे हैं."
कॉलेजियम ने सिफारिश में ये भी कहा, उन्हें हाईकोर्ट में फैसले सुनाने का व्यापक अनुभव है. उन्हें एक सक्षम न्यायाधीश माना जाता है और उनमें उच्च न्यायिक पद पर आसीन व्यक्ति के लिए अपेक्षित उच्च स्तर की ईमानदारी और आचरण है.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 217 (1) के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करके जस्टिस शील नागू को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने के नाम पर रजामंदी दी थी.
जस्टिस शील नागू पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनने से पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस का दायित्व निभा रहे थे. इसी साल मई महीने वे एक्टिंग चीफ जस्टिस बने थे. हालांकि, वह साल 2011 से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस की भूमिका निभा रहे थे.
जस्टिस शील नागू ने 9 जुलाई के दिन पंजाबा और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद की शपथ ली.