Advertisement

जजों का रिटायरमेंट के बाद पद लेना या चुनाव लड़ना लोगों के भरोसे को कमज़ोर करता है: सीजेआई बीआर गवई

इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने यह भी बताया कि वे और उनके कई सहयोगी सार्वजनिक रूप से घोषणा कर चुके हैं कि वे सेवानिवृत्ति के बाद कोई सरकारी पद नहीं ग्रहण करेंगे.

CJI BR Gavai, Supreme Court

Written by Satyam Kumar |Published : June 5, 2025 10:03 AM IST

चीफ जस्टिस बी आर गवई ने रिटायरमेंट के बाद जजों के चुनाव लड़ने या सरकारी पद स्वीकार करने पर चिंता जाहिर की है. जस्टिस गवई ने कहा कि ऐसा करना अपने आप में नैतिक सवाल तो उठाता ही है,न्यायपालिका में लोगों के विश्वास को भी कमज़ोर करता है. अगर कोई जज रिटायरमेंट के तुंरत बाद सरकारी पद लेता है या फिर चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा देता है तो यह जाहिर तौर पर एक जज के तौर पर उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. लोगों के बीच यह धारणा बन सकती है कि भविष्य में सरकारी पद हासिल करने या चुनाव लड़ने के मकसद से ये फैसले दिए गए है.

चीफ जस्टिस ने यह बात यूके सुप्रीम कोर्ट में राउंड टेबलडिस्कशन में बोलते हुए कही.

मैं कोई सरकारी पद नहीं लूंगा -CJI

चीफ जस्टिस ने कहा कि वो और उनके कई सहयोगियों ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की है कि वो रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद नहीं लेंगे। यह संकल्प इसलिए ज़रूरी है ताकि न्यायपालिका की स्वतंत्रता कायम रहे, लोगों का भरोसा कायम रहे.

Also Read

More News

जजों को दबाव से मुक्त होना चाहिए

चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायपालिका का काम सिर्फ न्याय देना नहीं है,बल्कि उसे संस्थान के तौर पर देखा जाना चाहिए जो सत्ता के सामने सच को रख सके. न्यायपालिका को मान्यता लोगों के विश्वास से मिलती है और ये विश्वास तभी कमाया जा सकता है जब न्यायपालिका स्वतंत्रता, निष्पक्षता जैसे संवैधानिक मुल्यों को कायम रखे. इस मौके पर चीफ जस्टिस ने जजों की नियुक्ति की मौजूदा प्रकिया कॉलेजियम सिस्टम पर अपनी बात रखी. चीफ जस्टिस ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम की आलोचना हो सकती है,पर इसके बदले कोई भी व्यवस्था आती है तो न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौता नहीं होना चाहिए. जजों को किसी भी बाहरी दबाव से मुक्त होना चाहिए. न्यायिक समीक्षा का जो स्वतंत्र अधिकार जजों को मिला है, वो लोगों का भरोसा कायम रखने के लिए ज़रूरी है.

जजों ने इसलिए संपत्ति की घोषणा जैसा कदम उठाया

इस मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि जजों की ओर से संपत्ति की घोषणा जैसे पारदर्शी कदम न्यायपालिका में लोगों के भरोसे को मजबूत करते है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद यह तय किया है कि जज सार्वजनिक पदों पर बैठे दूसरे लोगों की तरह जनता के प्रति उत्तरदायी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक पोर्टल बनाया है जहाँ जज अपनी संपति की घोषणा की है.

न्यायपालिका में करप्शन से SC सख्ती से निपटा

चीफ जस्टिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद जा सीधे तौर पर उल्लेख किए बगैर न्यायपालिका में करप्शन को लेकर अपनी बात रखी। चीफ जस्टिस ने कहा कि दुःख की बात है कि न्यायपालिका में करप्शन और न्यायिक कदाचार के कुछ मामले सामने आए है. इस तरह के मामले लोगो के न्यायापालिका में विश्वास को कमज़ोर करते है. हालांकि जब भी इस तरह के मामले सामने आए है ,सुप्रीम कोर्ट ने इससे निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाए है.

सीजेआई ने आगे कहा कि जजों का रिटायरमेंट के बाद पद लेना या चुनाव लड़ना न्यायपालिका लोगों के भरोसे को कमज़ोर करता है. मैं और मेरे कई सहयोगियों ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की है कि वो रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद नहीं लेंगे. न्यायपालिका का काम सिर्फ न्याय देना नहीं है,बल्कि उसे संस्थान के तौर पर देखा जाना चाहिए जो सत्ता के सामने सच को रख सके.

सीजेआई ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम की आलोचना हो सकती है,पर इसके बदले कोई भी व्यवस्था आती है तो न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौता नहीं होना चाहिए. जजों को किसी भी बाहरी दबाव से मुक्त होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक पोर्टल बनाया है जहां जज अपनी संपति की घोषणा की है. जज सार्वजनिक पदों पर बैठे दूसरे लोगों की तरह जनता के प्रति उत्तरदायी है. न्यायपालिका में करप्शन और न्यायिक कदाचार के मामले सामने आए है. हालांकि जब भी इस तरह के से मामले सामने आए ,सुप्रीम कोर्ट ने इससे निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाए है.