निबंध लिखने का फैसला देने वाले जजों की मुश्किलें बढ़ेगी, जांच को बनी कमेटी ने आदेश को प्रतिक्रियात्मक चूक बताया
महिला एवं बाल विभाग की एक पैनल ने अपनी जांच की रिपोर्ट में कहा है कि निबंध लिखने के आधार पर जमानत देने के फैसले में प्रक्रियात्मक चूक के लिए किशोर न्याय बोर्ड (राज्य द्वारा नियुक्त) के दो सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.