33 हफ्ते की प्रेग्नेंसी समाप्त करने की इजाजत...13 वर्षीय रेप विक्टिम को Gujarat HC से बड़ी राहत
गुजरात हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कि एमटीपी (गर्भावस्था का चिकित्सीय समापन) संभव है और इसे उसके माता-पिता से लिखित सहमति प्राप्त करने के बाद ही किया जाना चाहिए, जिसमें यह घोषणा की गई हो कि वे जोखिम को समझते हैं.