हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने सिविल जजों के 212 पदों के लिए बहाली निकाली है.
Image Credit: my-lord.inगुजरात हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी पर इच्छुक लॉ स्टूडेंट्स इस पोस्ट के लिए 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, यही आवेदन करने की आखिरी तारीख भी है.
Image Credit: my-lord.inपरीक्षा तीन चरणों में होगी, ऑब्जेक्टिव, लिखित और इंटरव्यू. उम्र सीमा की बात करें, तो जनरल वर्ग के लिए 35 वर्ष है, ओबीसी के लिए 38 वर्ष है.
Image Credit: my-lord.inलॉ की परीक्षा पास कर चुके छात्र इस पोस्ट के लिए इस तरह से आवेदन कर सकते हैं; हालांकि, आवेदन को गुजराती भाषा की जानकारी होना एक अनिवार्य शर्त है,
Image Credit: my-lord.inआवेदनकर्ता को सबसे पहले hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा,
Image Credit: my-lord.inपेज ओपन होने पर जॉब एप्लीकन के ऑप्शन पर क्लिक करें, पोर्टल ओपन होने के बाद सिविल जज डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के सामने अप्लाई नॉऊ के ऑप्शन पर क्लिक करें,
Image Credit: my-lord.inयहां पर फॉर्म आएगा, जिसमें आपको जरूरी की बातें भरनी होगी, फॉर्म के नीचे सेव का ऑप्शन होगा, फॉर्म फिल करने के बाद सेव करें,
Image Credit: my-lord.inफी पेमेंट के बाद अपका फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. फॉर्म सबमिट करने से पहले भरे डिटेल्स को एक बार री-चेक कर लें.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!