सबरीमला मंदिर की सोने की चादरें वापस लाई गईं, फिर क्यों केरल हाई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए? जानें
केरल हाई कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमला मंदिर के द्वारपालकों की मूर्तियों पर लगी सोने की चादरें मरम्मत के बाद वापस मंदिर में लाई गई हैं. हाई कोर्ट ने चादरों के वजन में कमी पाए जाने के बाद मामले की सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं.