800 दिन की जेल और ढ़ाई लाख का जुर्माना, Dowry Case में झूठा फंसाने पर 'शख्स' को मिली सजा
उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने दहेज हत्या के मामले में अपने दमाद और उसके माता-पिता को गलत तरीके से फंसाने वाले 'शख्स'को 800 दिन की जेल की सजा और 2,54,352.35 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.