DNA टेस्ट या बच्चे का भरण पोषण, बताइए किसमें आपकी रजामंदी है, पितृत्व विवाद में इलाहाबाद HC ने शख्स के सामने रखे दो ऑप्शन
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बच्चे के पितृत्व से इंकार करने वाले शख्स के सामने दो शर्त रखी है. शख्स के सामने रखी गई ये दो शर्तें है कि या तो आपको DNA टेस्ट करवाना पडे़गा या बच्चे के मेंटनेंस खर्च उठाना होना.