इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हाल ही में कहा कि ‘कन्यादान’ एक वैध हिंदू विवाह के लिए एक जरूरी रस्म नहीं है.
Source: my-lord.inजस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 7 (हिंदू विवाह के लिए रस्म) का हवाला देने के बाद एक आदेश में यह टिप्पणी की.
Source: my-lord.inएक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू विवाह अधिनियम केवल सप्तपदी को हिंदू विवाह की एक जरूरी रस्म के रूप में मान्यता देता है.
Source: my-lord.inऔर यह नहीं कहता है कि कन्यादान का रस्म हिंदू विवाह के लिए जरूरी है.
Source: my-lord.inजहां ऐसे संस्कारों और समारोहों में सप्तपदी यानी दूल्हा और दुल्हन द्वारा अग्नि के सामने साथ में सात फेरे लगाना शामिल है.
Source: my-lord.inविवाह सातवां फेरा पूरा होने पर पूर्ण और बाध्यकारी हो जाता है.
Source: my-lord.inउच्च न्यायालय में याचिकाकर्ता ने अपने विवाह में कन्यादान की सत्यता की जांच करने की मांग थी. इसी दौरान हाईकोर्ट ने उपरोक्त बातें कहीं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!