'अपने घर को भी आर्डर में रखे', पतंजलि के बाद सुप्रीम कोर्ट ने IMA की भी लगाई क्लास
पतंजलि को फटकार लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की भी जमकर क्लास लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने IMA को कहा, अगर एक उंगली आप दूसरों की ओर उठाते हैं, तों चार उंगलियां आपकी अपनी तरफ भी उठती है.