सिर्फ ताहिर हुसैन नहीं, चुनाव प्रचार के लिए इस AIMIM उम्मीदवार को भी Court से मिली Custody Parole
बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने AIMIM उम्मीदावर ताहिर हुसैन को कस्टडी पैरोल दी थी, अब उसी पैरोल के आधार आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए ओखला से AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान को Karkardooma Court से कस्टडी पैरोल मिली है.