क्या लॉकअप में यातना देने पर 'पुलिस' के खिलाफ चलया जा सकता है मुकदमा?
सीआरपीसी की धारा 197 के तहत, न्यायाधीशों और सार्वजनिक सेवकों के खिलाफ अभियोजन यानि मुकदमा चलाने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकार की स्वीकृति के बिना, ऐसे मामलों में कोई अदालत संज्ञान नहीं ले सकती है. केरल हाईकोर्ट ने मजिस्ट्रेट को पुलिस के खिलाफ मुकदमा शुरू करने को सही पाया है.