कुछ परिस्थितियों में मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज को बदला जा सकता है.
Source: my-lord.inलेकिन इसके लिए मुवक्किल या वकील के पास उचित कारण होने चाहिए,
Source: my-lord.inजैसे सुप्रीम कोर्ट में CJI मुकदमे नियुक्त करते हैं. वहीं हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मुकदमे को नियुक्त करते हैं.
Source: my-lord.inजिला अदालतों में सामान्यत: मुख्य जज इस बात की पुष्टि करते हैं कि कौन-से जज कौन से मामले सुनेंगे.
Source: my-lord.inसामान्यत: जज बदलने की मांग कुछ आधार पर ही की जा सकती है,
Source: my-lord.inजैसे कि अगर आपके पास जज के पक्षपाती होने को लेकर उचित आधार हो,
Source: my-lord.inअगर जज से संबंधित कोई व्यक्ति मुकदमे से जुड़ा हो, और
Source: my-lord.inकभी-कभी जज के ट्रांसफर होने या रिटायर होने पर, स्वभाविक रूप से मुकदमे के जज बदले जाते हैं.
Source: my-lord.inतो इन आधार पर आप अपने मुकदमे के जज को बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!