अदालत से हताश होकर लोग आपस में कर लेते है सुलह: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़
CJI DY Chandrachud ने कहा कि लंबी अदालती प्रक्रिया ही लोगों के लिए सजा बन रही हैं. यह जजों के लिए चिंता का विषय हैं. लोग इतने त्रस्त हो जाते हैं कि वो कोई भी Settlement Offer स्वीकार करने को तैयार होते हैं कि जिससे बस वो किसी तरह Court से दूर चले जाएं.