Advertisement

'पढ़ो भाई', लॉ स्टूड़ेंट को सीजेआई की सलाह, AIBE परीक्षा में 'कट ऑफ' घटाने से जुड़ा है मामला

AIBE परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स कम करने की मांग याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ला स्टूडेंट से पढ़ाई करने को कहा है. 

सुप्रीम कोर्ट, AIBE Logo

Written by Satyam Kumar |Published : July 12, 2024 4:48 PM IST

Padho Bhai: किसी परीक्षा को कैसे पास किया जाता है? दूसरा, पासिंग मार्क्स कम करके. पहला और आखिरी, पढ़ाई करके. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक लॉ स्टूडेंट को भी पहली वाली सलाह दी है जबकि छात्र दूसरे वाले स्ट्रेटजी पर टिका था. लॉ स्टूडेंट ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) परीक्षा की कट ऑफ मांग करने की थी. सुप्रीम कोर्ट को RTI का हवाला दिया. कहा- आरटीआई से पता चला है कि 50% से अधिक उम्मीदवार 2023 एआईबीई परीक्षा (AIBE Exam) पास करने में असफल रहे. छात्र की चिंता अपने भविष्य को लेकर थी. उसने पासिंग मार्क्स कम कराने की मांग की. मांग याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.

AIBE परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स कम कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका 

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. कट ऑफ मार्क्स कम करने की मांग को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे गुणवत्ता प्रभावित होगी.

सीजेआई ने कहा,

Also Read

More News

उन्होंने जनरल के लिए 45 और एससी/एसटी के लिए 40 का कट ऑफ रखा है. अगर कोई इतना स्कोर नहीं कर सकता तो वह किस तरह का वकील होगा? और आप इसे घटाकर 40 और 35 करने के लिए कह रहे हैं.

सीजेआई ने आगे कहा,

"पढ़ो भाई"

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने छात्रों को मेहनत से तैयारी कर परीक्षा पास करने के निर्देश दिए हैं. सीजेआई ने उक्त टिप्पणी के साथ छात्र की याचिका खारिज कर दी है.

AIBE की आवेदन फी कम करने की मांग भी उठी

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) परीक्षा के आवेदन को कम करने की मांग वाली एक याचिका मद्रास हाईकोर्ट में दायर की गई थी. मद्रास हाईकोर्ट में एक्टिंग जज आर महादेवन और जस्टिस जी आर स्वामीनाथन की बेंच के पास इस मामले को लाया गया. हालांकि बेंच ने आवेदन शुल्क कम करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.