भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ फिलहाल पश्चिम बंगाल दौर पर हैं,
Source: my-lord.inबंगाल की यात्रा पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बेलूर मठ भी गए.
Source: my-lord.inसीजेआई ने बेलूर मठ के मुख्य महंत से मुलाकात की.
Source: my-lord.inबेलूर मठ के महंत से मिलने के बाद सीजेआई रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के महंत से भी भेंट की.
Source: my-lord.inइस दौरान सीजेआई ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्जित की.
Source: my-lord.inबेलूर मठ भारत के प्रसिद्ध अध्यात्मिक जगहों में से एक माना जाता है. मठ भारत के महान विचारक और अध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद से जुड़ा है.
Source: my-lord.inइस यात्रा के दौरान बेलुर मठ के महंत ने सीजेआई को 'स्वामी विवेकानंद' की एक प्रतिमा भी भेंट की.
Source: my-lord.inभारत के मुख्य न्यायाधीश के इस दौरे की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!