सामान्यतौर पर कोई भी व्यक्ति कानूनी दांव-पेंच में नहीं फँसना चाहता और इसका मुख्य कारण है कि न्यायप्रणाली के काम करने में अत्यधिक समय का लगना है.
Source: my-lord.inहमारे कानून (Civil Procedure Code, 1908) में न्यायालय जाने से पहले दूसरे पक्ष को एक लीगल नोटिस भेजने का भी प्रावधान किया गया है.
Source: my-lord.inलीगल नोटिस के तहत हम अपने समय की बर्बादी और पैसा भी बचा सकते हैं, और सरल तरीके से न्याय भी प्राप्त कर सकतें है,
Source: my-lord.inLegal Notice देने की प्रक्रिया कानूनी रूप से आगे बढ़ती है। इस नोटिस के द्वारा आप अपने विरोधी लोगों को कानूनी चेतावनी दे सकते हैं.
Source: my-lord.inLegal Notice में अपनी सारी शर्तों को शामिल किया जाता है यदि तय समय सीमा के अंदर आपके काम ना हो सके तो कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है.
Source: my-lord.inयदि किसी ने आपकी बेइज़्ज़ती की है या किसी का चेक बाउंस हो या कोई बहुत बड़ा नुकसान हुआ है तो ऐसे में लीगल नोटिस भेजना सही रहता है.
Source: my-lord.inलीगल नोटिस भेजने से सामने वाला व्यक्ति आपकी बात सुनने के लिए बाध्य होता है.
Source: my-lord.inलीगल नोटिस भेजने से सामने वाला व्यक्ति आपकी बात सुनने के लिए बाध्य होता है. अगर एक से ज्यादा व्यक्ति को नोटिस भेज रहे हैं, तो सीरियल नंबर लिख कर नाम लिखें. ऐसे आप लीगल नोटिस की कार्यवाही को शुरू कर सकते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!