किस तरह से डेविड हेडली के साथ तहव्वुर राणा ने Mumbai Attack को दिया अंजाम, जानें NIA ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर क्या बताया
NIA ने इस चार्जशीट में तहव्वुर राणा की भूमिका सह-षड्यंत्रकारी के रूप की है, जिसने डेविड हेडली और अन्य सह-साजिशकर्ताओं को भारत में आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश को पूरा करने के लिए लॉजिस्टिक, वित्तीय और हर तरह की मदद मुहैया कराई.