बेटियों के कहने पर Vegan बनें CJI डीवाई चंद्रचूड़
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अपनी दोनों बेटियों की तारीफ करते हिए कहा कि मेरी दोनों बेटियां, जो मुझे किसी काम करने को लिए बेहद प्रेरित करती हैं. मैं हाल ही वीगन बना हूं क्योंकि मेरी बेटियों ने कहा कि हमें क्रूरता मुक्त जीवन(Cruelty Free Life) जीना चाहिए.