बेटियों के कहने पर Vegan बनें CJI डीवाई चंद्रचूड़

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 06 Aug, 2024

CJI डीवाई चंद्रचूड़

हाल ही में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने रहन-सहन व खान-पान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Image Credit: my-lord.in

Cruelty Free जीवन यापन

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे क्रूरता से मुक्त व वीगन आधारित जीवन यापन करने का निर्णय लिया है.

Image Credit: my-lord.in

Silk और Leather का समान

सामान्य जीवन यापन के लिए जरूरी सीजेआई सिल्क और लेदर के समान भी नहीं खरीदते हैं.

Image Credit: my-lord.in

CJI कैसे बनें Vegan

अब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ में इतना बदलाव कैसे आया? ऐसा क्या हुआ कि वीगन तौर पर जीवन यापन करने के लिए प्रतिबद्ध हो गए.

Image Credit: my-lord.in

Vegan जीवन शैली

सीजेआई में वीगन जीवन यापन करने की प्रतिबद्धता कैसे आई? इसका जवाब देते हुए सीजेआई कहते हैं कि उनकी दो बेटियां है प्रियंका और माही,

Image Credit: my-lord.in

बेटियों ने बनाया Vegan

सीजेआई ने आगे कहा, जो मुझे किसी काम करने को लिए बेहद प्रेरित करती हैं. मैं हाल ही वीगन बना हूं क्योंकि मेरी बेटियों ने कहा कि हमें क्रूरता मुक्त जीवन(Cruelty Free Life) जीना चाहिए.

Image Credit: my-lord.in

बेटियों की दिमाग की Razor Sharp

सीजेआई ने आगे कहा कि वे सिल्क या लेदर का प्रोडक्ट भी नहीं खरीदते हैं. सीजेआई ने अपनी बेटियों की तारीफ में कहा कि उनके दिमाग बहुत तीक्ष्ण (रेजर शार्प) हैं.

Image Credit: my-lord.in

चीफ जस्टिस

बता दें कि सीजेआई ने अपनी दोनों बेटियों को साल 2015 में इलाहबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यरत रहने के दौरान गोद लिया था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: फेमस वकील अभिषेक मनु सिंघवीं ने देश-विदेश के इन टॉप-कॉलेजों से वकालत की पढ़ाई की

अगली वेब स्टोरी