NHAI के नए फैसले ने बढ़ाई Paytm FASTag की मुश्किलें! जानें कैसे
NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर किया है. अगर यूजर्स के पास पेटीएम का फास्टैग है वो अकाउंट बंद करके अपना रिफंड करवा लें. बता दें कि वर्तमान में ऐसे 32 बैंक हैं जो फास्टैग इश्यू कर सकते हैं.