NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स से कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टैग लगा लें.
Source: my-lord.inवर्तमान समय में कुल 32 बैंक हैं, जो फास्टैग की सुविधा दे रही हैं.
Source: my-lord.inअपने आधिकारिक बयान में NHAI ने कहा है कि टोल प्लाजा पर किसी भी दिक्कत से बचने के लिए अपना फास्टैग बदल लें.
Source: my-lord.inअगर यूजर्स के फास्टैग में बैलेंस है, तो वे इसका प्रयोग 15 मार्च के बाद भी पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं.
Source: my-lord.inयूजर्स अपने पेटीएम फास्टैग एकाउंट को अब दोबारा से रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. RBI ने 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग के रिचार्ज पर रोक लगाया है.
Source: my-lord.inRBI के फैसले के बाद NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है.
Source: my-lord.inकैश से भुगतान करने पर यूजर्स को दोगुना शुल्क देना पड़ेगा.
Source: my-lord.inअगर आपके मन में फास्टैग को लेकर कोई अन्य सवाल हो, तो IHMCL की वेबसाइट आपकी मदद कर सकती हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!