Cigarettes से कम हानिकारक नहीं है Hookah, हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार के 'Ban' के फैसले को सही ठहराया
उच्च न्यायालय ने कर्नाटक सरकार द्वारा लगाए गए हुक्का बैन के प्रतिबंध को बरकरार रखते हुए कहा कि हुक्का पीना भी कम हानिकारक नहीं है. विश्व भर में सरकारें सिगरेट को नियंत्रित करती हैं, वहीं हुक्का को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है.