फटी OMR शीट के दावे वाली NEET एस्पिरेंट पर NTA करेगी कार्रवाई? Allahabad HC ने तो अपनी मंशा जाहिर कर दी है
अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में NEET एस्पिरेंट के दावे को गलत साबित कर दिया है. NTA का पक्ष सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगलर NTA चाहे तो उस छात्रा के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकता है.