मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक (UG) परीक्षा 2024 से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने MBBS कॉलेज काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है.
Source: my-lord.inवहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NTA) से पेपर लीक के लगे आरोपों पर जवाब देने के निर्देश दिए हैं.
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश NEET-UG 2024 को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं के एक समूह पर सुनवाई करने के बाद दी.
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट में, जस्टिस अमानुल्लाह और जस्टिस विक्रम नाथ की वेकेशन बेंच ने NEET UG 2024 की परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक की जांच कराने की मांग वाली याचिका को सुना
Source: my-lord.inबेंच ने NTA को नोटिस जारी करते हुए जवाब की मांग की और मामले को 8 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया.
Source: my-lord.inअदालत ने कहा, "हम काउंसलिंग को नहीं रोकेंगे. अगर आप आगे बहस करेंगे, तो हम इसे रद्द कर देंगे,"
Source: my-lord.inफिर बेंच ने NTA से कहा, "पवित्रता प्रभावित हुई है. इसलिए हमें जवाब चाहिए."
Source: my-lord.inजस्टिस नाथ ने आगे कहा, "नोटिस जारी करें, इस बीच NTA द्वारा जवाब दाखिल किया जाएगा. काउंसलिंग शुरू होने दें, हम काउंसलिंग को नहीं रोक रहे हैं"
Source: my-lord.inमामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई के दिन होगी.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!