क्या भारत में बैन होगा Telegram? भारत सरकार कर रही है जांच
Telegram के फाउंडर Pavel Durov को फ्रांस में गिरफ्तार होने के बाद इस बीच भारत ने टेलीग्राम पर जुआ और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रही है. इस जांच में खास तौर पर Extortion और Gambling जैसी आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है.