Coal Scam Case: झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा की याचिका पर दिल्ली HC ने सुरक्षित रखा फैसला, आगामी चुनाव लड़ने के लिए दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग
दिल्ली HC ने कोयला घोटाला मामले में मधु कोड़ा की सजा पर रोक लगाने की मांग याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. याचिका में मधु कोड़ा ने यह मांग आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए की है. सीबीआई ने याचिका का विरोध किया है. कोयला ब्लॉक आवंटन में भ्रष्ट आचरण के लिए कोड़ा और अन्य को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. वे फिलहाल जमानत पर हैं.