Advertisement

क्या है Family Court? जानें किन मामलों की यहां होती है सुनवाई

Written by lakshmi sharma |Updated : January 13, 2023 11:39 AM IST

Family Court: परिवार में कलह, पति-पत्नी के बीच अनबन, भाई-भाई या बहन में झगड़ा कैसे सुलझाएं। ये सवाल हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है।जो इन सबसे पीड़ित है। अक्सर लोग लड़ाई या झगड़े में सीधा कोर्ट जाने की धमकी देते हैं।लेकिन उन्हें ये जानकारी नहीं होती कि इन मामलों को कहा सुना जाएगा। इन सब झगड़ों की सुलह या मामलों पर सुनवाई फैमिली कोर्ट में होती है। अब आप सोच रहे हैं कि क्या है फैमिली कोर्ट और कैसे होती है इसमें मामलों पर सुनवाई। तो आइए आपको बताते हैं।

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Harsher Punishment for Common Intention

सामान्य इरादे से किए गए हमले से पीड़ित को हल्की चोटें लगी है, इस आधार पर किसी आरोपी को सजा कम नहीं किया जा सकता: SC

सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक राज्य की अपील पर सुनवाई कर रही थी जिसमें हाई कोर्ट ने आरोपी की सजा को इस आधार पर कम किया कि उसने जो चोटें पहुंचाई थीं, वे सह-आरोपी द्वारा पहुंचाई गई चोटों की तुलना में कम गंभीर थीं.

Child Custody

'क्या पोते से मिल पाएंगी अतुल सुभाष की मां', कस्टडी के लिए दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी अगली सुनवाई

20 जनवरी के दिन सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष यानि निकिता सिंघानिया को अदालत के समक्ष पेश करने को कहा है.

RG Kar Medical College rape and murder case

Kolkata Doctor Rape and Murder case: आरोपी संजय रॉय को अदालत ने ठहराया दोषी, सजा पर सुनवाई सोमवार को

दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में कहा कि कोई IPS ऑफिसर उन्हें फसाया हैं. उसके गले में रुद्राक्ष की माला था, अगर वो ऐसा करता तो जबरदस्ती में वो टूट जाता. इस पर जज ने कहा कि उन्हें सोमवार के दिन फैसला सुनाने से पहले अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा.

Justice Shekhar Yadav

'जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ CBI जांच के आदेश दें', मांग को लेकर सीनियर वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी

13 सीनियर एडवोकेट ने 1991 के सर्वोच्च न्यायालय के के वीरास्वामी मामले में फैसले का उल्लेख करते हुए, सीजेआई संजीव खन्ना से जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश देने की मांग की है.

Judges Promotion

गुवाहाटी हाई कोर्ट के दो एडिशनल जस्टिस कर्दक एते और मृदुल कुमार की पदोन्नति, बने स्थायी जज

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पदोन्नति के लिए न्यायमूर्ति कर्दक एते और न्यायमूर्ति मृदुल कुमार कालिता के नामों की सिफारिश सात जनवरी के दिन की थी.  एडिशनल जजों को आमतौर पर दो साल के लिए नियुक्त किया जाता है और उसके बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाता है.

RG Kar Medical College rape and murder case

RG Kar Rape and Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर की हत्या रेप मामले में Kolkata Court आज सुनाएगी फैसला

आरजी कर रेप व मर्डर मामले में कलकत्ता की शियालदह कोर्ट में जज अनिर्बाण दास आज फैसला सुनाएंगे. ट्रेनी डॉक्टर के हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को बनाया है.