Public interest litigation: हम सभी भगवान से यही दुआ करते हैं कभी कोर्ट के चक्कर न लगाने पड़े. अदालत का दरवाजा हम तभी खटखटाते हैं जब हमारा कोई निजी मामला होता है और हम न्याय चाहते हैं। सोचिए उन मामलों के बारे में जिससे कुछ व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा समुदाय, शहर, राज्य या पूरा देश प्रभावित होता है. क्या आपने सोचा है कि इस तरह के मामलों में किस तरह से समाज या देश का ध्यान आकर्षित किया जाता है और कानूनी भाषा में इसे किस नाम से जाना जाता है।