PM मोदी की दिवंगत मां के साथ बनाए AI वीडियो को बिहार कांग्रेस अपने अकाउंट से हटाए: पटना हाई कोर्ट
पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को उसके सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का AI से बना वीडियो हटाने का आदेश दिया है.
Public Servant: कानून के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी के पास नहीं है और जो ऐसा करेगा उसे दोषी मानकर सजा दी जाएगी. कुछ ऐसे ही अपराधों के बारे में बताया गया है भारतीय दंड संहिता (Indian Penal कोड- IPC) में. IPC की धारा 177 और धारा 182 के अंतर्गत अगर कोई किसी पब्लिक सर्वेंट को जानबूझ कर झूठी सूचना देगा, तो वह अपराधी माना जाएगा. साथ ही इन धाराओं के अंतर्गत सजा का भी प्रावधान किया गया है.
पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को उसके सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का AI से बना वीडियो हटाने का आदेश दिया है.
छोटा राजन की जमानत को कैंसिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजन 27 साल तक फरार रहा और उसे चार मामलों में दोषी ठहराया गया. पीठ ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की सजा क्यों निलंबित की जाए?
झारखंड हाई कोर्ट ने कहा कि जेल में बंद कैदी का HIV संक्रमित होना, जेल प्रशासन की खामियों को दर्शाता है. झारखंड हाई कोर्ट ने आरोपियों की सख्ती से जवाबदेही तय करने की बात कही है.
इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने झारखंड हाई कोर्ट के सामने दावा किया था कि जेपीएससी और जेएसएससी नियुक्ति विज्ञापन की तिथि के बाद जारी जाति प्रमाणपत्र स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिससे उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा. आइये जानते हैं कि झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में क्या फैसला सुनाया है.
Waqf Amendment Act 2025 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने अपना फैसला सुनाया है. अदालत ने कानून पर रोक लगाने से इंकार किया लेकिन वक्फ करने के लिए पांच साल के लिए इस्लाम की प्रैक्टिस की वैधता के प्रावधान पर रोक लगा दिया गया है.
दिवगंत सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का आज जन्मदिन है. 75 वर्षों के करियर में राम जेठमलानी देश के बड़े-बड़े मुकदमो में पैरवी की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव तक का केस लड़ा था.