विदेश से आयुर्वेदिक दवाओं के आयात के लिए लाइसेंस अनिवार्य: मद्रास हाई कोर्ट
मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि विदेशों से आयुर्वेदिक दवाएं या उत्पाद भारत में मँगवाने के लिए आयात लाइसेंस लेना अनिवार्य है.
Euthanasia: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में पैसिव यूथेनेसिया यानी इच्छा मृत्यु पर दिए अपने फैसले में संशोधन करने और इस प्रक्रिया को आसान बनाने को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में नागरिकों को लिविंग विल (Living Will) का अधिकार दिया था। इसके तहत कोई व्यक्ति होश में रहते यह लिख सकता है कि गंभीर बीमारी की स्थिति में उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर जबरन जिंदा न रखा जाए।
मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि विदेशों से आयुर्वेदिक दवाएं या उत्पाद भारत में मँगवाने के लिए आयात लाइसेंस लेना अनिवार्य है.
वोटर लिस्ट के रिवीजन (SIR) को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को उनकी अर्जी की कॉपी चुनाव आयोग को देने का निर्देश दिया है और गुरुवार को अगली सुनवाई तय की है.
अग्रिम जमानत की मांग से जुड़ी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि कानून केवल उन लोगों की सहायता करता है जो कानून का पालन करते हैं.
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सैफ अली खान परिवार के 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति पर उनके मालिकाना हक को खारिज कर दिया है.
Azan Loudspeaker Row: पांच मस्जिदों की कमेटी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा किया है कि पुलिस द्वारा सिर्फ़ मस्जिदों और दरगाहों को निशाना बनाया जा रहा है, जो धार्मिक भेदभाव है और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.
Azan Loudspeaker Row: पांच मस्जिदों की कमेटी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा किया है कि पुलिस द्वारा सिर्फ़ मस्जिदों और दरगाहों को निशाना बनाया जा रहा है, जो धार्मिक भेदभाव है और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.