Advertisement

क्या बिना Law किए भी Court में लड़ा जा सकता है केस ? जानें पूरा मामला

Written by lakshmi sharma |Published : February 7, 2023 11:36 AM IST

Law: आपने कई बार हिंदी फिल्मों में हीरो को बिना वकालत किए ही कोर्ट में केस लड़ते हुए देखा होगा। ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या वाकई में कोई भी बिना वकालत की डिग्री के कोर्ट में केस की पेरवी कर सकता है? भारतीय कानून के मुताबिक आप बिना वकालत किए केस में पैरवी कर सकत हैं। लेकिन तब जब वो केस खुद उसी व्यक्ति का हो। लेकिन अगर आप किसी और के केस में पैरवी करना चाहते हैं तो आप बिना लॉ की पढ़ाई किए केस नही लड़ सकते। देश का कोई भी नागरिक खुद के केस में खुद पैरवी करने के लिए अदालत के सामने निवेदन कर सकता है और कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ही अपनी पैरवी की जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Marriage Registration

मैरिज सर्टिफिकेट नहीं होने से विवाह अवैध नहीं होता... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला रद्द किया

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि विवाह प्रमाण पत्र केवल विवाह का साक्ष्य है, इसकी अनुपलब्धता से विवाह अवैध नहीं होता. अदालत ने आज़मगढ़ की परिवार अदालत का आदेश रद्द कर दिया और स्पष्ट किया कि पंजीकरण वैकल्पिक है, अनिवार्य नहीं.

POCSO Act

कलंक पीड़िता पर नहीं, अपराधी पर लगता है... पॉक्सो केस में दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, केस रद्द करने से किया इंकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कलंक पीड़िता पर नहीं, बल्कि अपराधी पर लगना चाहिए. अदालत ने आरोपी की दलील को घृणित करार देते हुए उस पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया है.

Ram setu case

रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मामला, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है. स्वामी ने रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के लिए सरकार को जल्द निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग की है.

Abhisar Sharma

चार हफ्ते तक कोई गिरफ्तारी नहीं... असम में 3000 बीघा जमीन से जुड़े वीडियो बनाने के मामले में 'पत्रकार' को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिसार शर्मा को असम पुलिस द्वारा दर्ज FIR में चार हफ्ते के लिए गिरफ्तारी से राहत दी, और उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट जाने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

contractual professors

शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं देना ज्ञान का अपमान... सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के संविदा प्राध्यापकों के हक में सुनाया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन न देना ज्ञान के महत्व को कम करता है और देश के बौद्धिक विकास को बाधित करता है. शीर्ष अदालत ने गुजरात में संविदा पर काम कर रहे सहायक प्राध्यापकों के लिए समान वेतन का निर्देश दिया है.

Stray Dogs

आवारा कुत्तों को खाना देने पर SC का नया आदेश, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना, जान लें पूरा फैसला

Supreme Court order on stray dogs: SC ने अपने नए आदेश में कहा है कि स्ट्रीट डॉग्स को वैक्सिनेशन और बंध्याकरण के बाद वापस उनके इलाके में छोड़ा जाएगा. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश पूरे देश में लागू होगा और सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी.