Abortion: मां बनना हर महिला के जीवन का खास अहसास होता है। कई कठिनाइयों को पार करने के बाद एक महिला मां बन पाती है। कई बार कुछ ऐसी मुश्किलें हो जाती हैं। जिसकी वजह से महिलाओं को गर्भपात यानि ऑबर्शन कराना पड़ता है। हालांकि हमारे कानून में एक वक्त के बाद गर्भपात को अनुमति नहीं है। लेकिन अदालत के जरिए इसकी मंजूरी ली जा सकती है। एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है महाराष्ट्र से। जहां मेडिकल बोर्ड की लाख दलीलों के बावजूद अदालत ने महिला को गर्भपात की इजाजत दे दी।