Breaking: शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मुकदमे की आगे की कर्यवाही पर लगाई रोक
सर्वोच्च न्यायालय ने 2012 के एक मामले में प्रधानमंत्री मोदी की अजेयता का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किए गए रूपक की अपमानजनक प्रकृति पर सवाल उठाया है. रूपक 'शिवलिंग पर बिच्छू बैठा है' एक अलंकार के रूप में किया गया जिसका वस्तु या क्रिया से कोई संबंध नहीं है. अदालत ने ये भी कहा कि कैसे रूपक सत्य और भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं जिन्हें शब्द व्यक्त करने में विफल हो सकते हैं.