किस आयु तक लड़के Child Marriage रद्द करने की मांग कर सकते हैं? SC करेगा विचार
बाल विवाह निषेध अधनियम (PCM Act) के तहत, पति-पत्नी में से कोई भी बालिग होने के दो साल के भीतर विवाह को रद्द करने की मांग कर सकता है. लेकिन लड़कों के लिए यह दो साल किस उम्र से जोड़ा जाए, जब बालिग होने की उम्र 18 वर्ष हैं और शादी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है.