Advertisement

2004 के बाल विवाह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया अमान्य, 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया!

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस विवाह को रद्द करने के लिए पति ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाल विवाह के मामले (23 वर्ष से कम) को तय समय-सीमा के भीतर दायर किया गया था, इसलिए इस मामले पर सुनवाई को इजाजत मिली.

सांकेतिक चित्र

Written by My Lord Team |Updated : November 9, 2024 1:55 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक कुटुंब अदालत (Family Court) के फैसले के खिलाफ अपील को स्वीकार करते हुए, 2004 में 12 वर्षीय एक लड़के और नौ वर्षीय एक लड़की के बाल विवाह ‘अमान्य’ घोषित कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला में कहा कि यह मुकदमा स्वीकार्य समय सीमा के भीतर दायर किया गया था, जिससे अपीलकर्ता पति को इसे शुरू करने की अनुमति मिल गई. वहीं अदालत ने अपीलकर्ता (पति) को प्रतिवादी को एक महीने के भीतर ₹25 लाख का भुगतान करने का आदेश दिया है.

2004 में हुआ बाल-विवाह अमान्य

न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डी. रमेश की पीठ ने गौतमबुद्ध नगर की एक कुटुंब अदालत के निर्णय के खिलाफ संजय चौधरी नाम के व्यक्ति की अपील पर यह आदेश पारित किया. पीठ ने अपने 47 पन्नों के निर्णय में कहा गया, ‘‘मुकदमा समयसीमा के भीतर दायर किया गया और अपीलकर्ता पति स्वयं इस मुकदमे को दायर करने में सक्षम था। यह वाद एक सक्षम अदालत के समक्ष दायर किया गया। इसलिए अधीनस्थ अदालत ने उस मुकदम को खारिज कर त्रुटि की।’’

अदालत ने कहा,

Also Read

More News

‘‘जहां तक समयसीमा की बात है, उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर विचार करते हुए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह मुकदमा दायर करने के लिए अपीलकर्ता के पास 23 वर्ष तक की आयु की समयसीमा उपलब्ध थी. निःसंदेह, मुकदमा दायर करने की तिथि पर अपीलकर्ता की आयु 23 वर्ष से कम थी.’’

अदालत ने आगे कहा,

‘‘इस प्रकार से, अधीनस्थ अदालत का आदेश बरकरार नहीं रह सकता। इसे निरस्त किया जाता है. दोनों पक्षों के बीच हुए बाल विवाह को अमान्य घोषित किया जाता है. अपीलकर्ता, प्रतिवादी को 25 लाख रुपये का एक महीने के भीतर भुगतान करे.’’

कुटुंब अदालत ने क्या सुनाया फैसला?

कुटुंब अदालत में दायर मुकदमे में अपीलकर्ता ने 28 नवंबर 2004 को हुए अपने विवाह को अमान्य घोषित किए जाने का अनुरोध किया था जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. कुटंब अदालत में साबित तथ्यों के मुताबिक, अपीलकर्ता का जन्म सात अगस्त, 1992 को हुआ, जबकि प्रतिवादी (उसकी पत्नी) का जन्म एक जनवरी 1995 को हुआ था और 28 नवंबर 2004 को दोनों का विवाह हुआ. विवाह के समय अपीलकर्ता की आयु करीब 12 वर्ष थी, जबकि प्रतिवादी की आयु करीब नौ वर्ष थी.

(खबर PTI भाषा के आधार पर लिखी गई है)