Stalking: गांव देहात हो या फिर शहर, टियर 1-टियर 2 और न जाने कितनी ही शिक्षित समाज में रहने वाली महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती हैं। उत्पीड़न कई प्रकार का हो सकता है। यहां तक कि अगर आपका कोई पीछा करे तो भी ये उत्पीड़न कहलाता है। स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं का पीछा करने के ढेरों मामले सामने आते हैं...लेकिन कानून में इसके लिए क्या सजा हैइसकी जानकारी शायद ही ज्यादातर महिलाओं को हों। आइए इस वीडियो में बताते हैं पीछा करने से जुड़े कानून और सजा के प्रावधान के बारे में।