Medical Negligence: अक्सर टीवी चैनल्स पर बड़ी-बड़ी हेडलाइन्स और अखबार की सुर्खियों में आपने सर्जरी के दौरान पेट में कैंची, टॉवेल या फिर आंख में दवा डालने से लोगों को अंधा बनाने की खबरें जरूर पढ़ी होंगी। एक-दो घंटे तक चलने वाली खबरें या फिर यूं कहें कि एक बार पढ़कर साइड कर दी जाने वाली खबरें किसी की जान से बहुत छोटी होती हैं। मेडिकल पेशे में इन गलतियों को Medical Negligence कहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इन गलतियों की सजा क्या है। आइए इस वीडियो में बताते हैं क्या है Medical Negligence पर कानून की राय और सजा का प्रावधान।