Advertisement

क्या पति पत्नी की आपसी मारपीट अपराध है? जानें ऐसे में कौन सी धारा लगती है?

Written by lakshmi sharma |Published : July 13, 2023 10:47 PM IST

Domestic Violence: भारतीय समाज में विवाह का बहुत महत्व है और इसे एक बेहद पवित्र बंधन माना जाता है जो दो लोगों के बीच में ही नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच स्थापित होता है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें एक जोड़ा शादी के बाद आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पाता है और उनमें झगड़े भी होने लगते हैं और यह कई बार मारपीट तक पहुंच जाता हैं। क्या एक पति और पत्नी के बीच मारपीट उनका आपसी मामला है या फिर यह एक अपराध की श्रेणी में आता है? कानून इस बारे में क्या कहता है, आइए जानते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Waqf act 2025

पांच साल की प्रैक्टिस अनिवार्य नहीं, विवादित संपत्ति पर कलेक्टर नहीं कर सकते फैसला... Waqf Act 2025 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट सुनाया अहम फैसला

Waqf Amendment Act 2025 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने अपना फैसला सुनाया है. अदालत ने कानून पर रोक लगाने से इंकार किया लेकिन वक्फ करने के लिए पांच साल के लिए इस्लाम की प्रैक्टिस की वैधता के प्रावधान पर रोक लगा दिया गया है.

Ram Jethmalani

राम जेठमलानी: वो वकील जिसने पूर्व PM इंदिरा गांधी से लेकर लालू यादव तक का केस लड़ा, देश के कानून मंत्री भी बने

दिवगंत सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का आज जन्मदिन है. 75 वर्षों के करियर में राम जेठमलानी देश के बड़े-बड़े मुकदमो में पैरवी की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव तक का केस लड़ा था.

Rape Case

कुलपति अपने CV में यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी शामिल करें... जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों सुनाया ये सख्त फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने कुलपति के पद के उम्मीदवार को अपने सीवी में यौन उत्पीड़न के लगे आरोपों को शामिल करने के आदेश देते हुए कहा कि गलती करने वाले को माफ करना उचित हो सकता है, लेकिन गलती को भूलना नहीं चाहिए.

Waqf Act 2025

Waqf Act 2025 पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा अपना अंतरिम फैसला, CJI की बेंच ने 22 मई को रिजर्व रखा था फैसला

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर तीन प्रमुख मुद्दों पर अंतरिम आदेश सुनाएगा. इसमें वक्फ संपत्तियों की अधिसूचना रद्द करने की शक्ति, वक्फ बोर्ड की संरचना और सरकारी संपत्ति जांच के प्रावधान शामिल हैं.

Sexual harassment

वह महिला है, उनसे माफी मांगिए... जानें क्यों SC ने फिल्म निर्देशक को एक्ट्रेस से माफी मांगने को कहा

इस मामले में तमिलनाडु के फिल्म निर्देशक सीमन पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और धोखाधड़ी सहित कई आरोप हैं. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए महिला अभिनेत्री से माफी मांगने को कहा है.

Bomb threat

दिल्ली और बॉम्बे HC को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी, इस साजिश के पीछे किसका हाथ? पुलिस ने दिया ये बड़ा अपडेट

शुक्रवार के दिन दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस ने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.