CJI पर जूता फेंकने वाले वकील की बढ़ी मुश्किलें, AG ने 'अवमानना' की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी
भारत के अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में वकील राकेश किशोर द्वारा CJI बी. आर. गवई पर जूता फेंकने के प्रयास के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की अनुमति दी.
Domestic Violence: भारतीय समाज में विवाह का बहुत महत्व है और इसे एक बेहद पवित्र बंधन माना जाता है जो दो लोगों के बीच में ही नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच स्थापित होता है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें एक जोड़ा शादी के बाद आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पाता है और उनमें झगड़े भी होने लगते हैं और यह कई बार मारपीट तक पहुंच जाता हैं। क्या एक पति और पत्नी के बीच मारपीट उनका आपसी मामला है या फिर यह एक अपराध की श्रेणी में आता है? कानून इस बारे में क्या कहता है, आइए जानते हैं.
भारत के अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में वकील राकेश किशोर द्वारा CJI बी. आर. गवई पर जूता फेंकने के प्रयास के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की अनुमति दी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने ऋतिक रोशन के पर्सनैलिटी राइट्स का बचाव करते हुए ई-कॉमर्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स को बिना अनुमति लगे पोस्ट और यूआरएल हटाने का आदेश दिया है.
दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखें फोड़ने की इजाजत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शर्त तय करते हुए कहा कि ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल केवल सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात 8 बजे से 10 बजे तक ही किया जा सकेगा.
दिल्ली दंगों की साजिश के आरोपी छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनावों में नामांकन और प्रचार के लिए मांगी गई 14 दिन की अंतरिम जमानत की याचिका दिल्ली कोर्ट से वापस ले ली है. इमाम के वकील ने कहा कि उनकी नियमित जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए अब अंतरिम राहत भी वहीं मांगी जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में हो रही मौत की घटना को एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान में लिया था, जिसमें कहा गया था कि 2025 के पहले आठ महीनों में राजस्थान में पुलिस हिरासत में 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें से सात घटनाएं उदयपुर संभाग में हुईं.
IPS टी. प्रभाकर राव को गिरफ्तारी से राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके iCloud का पासवर्ड पुलिस को देने को कहा है. IPS पर राजनेता सहित महत्वपूर्ण लोगों के फोन टैप करने का आरोप लगा है.