Advertisement

Contempt of Court से क्या मतलब है, इसको आम आदमी कैसे समझे? Watch Video

Written by lakshmi sharma |Published : March 22, 2023 5:45 PM IST

Contempt of Court हमारे देश के संविधान के अनुसार न्यायपालिका को एक अहम निर्णायक की भूमिका दी गई है. न्यायपालिका में अदालत या अदालत वह प्राधिकरण हैं जो कानून की व्याख्या करती है और उसे अमल में लाती है.यह अदालतें ही है जिनके पास कानून को लागू करने की शक्तियां हैं और इसलिए न केवल अदालत के आदेश बल्कि खुद अदालत का भी सम्मान किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Divorce Case

युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी टूटी, बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद फैमिली कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी स्वीकार करते हुए युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा को पति-पत्नी होने के बंधन से मुक्त किया.

Attempt To Rape

बच्ची के स्तन दबाने, पजामी के नाड़ा खींचने को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने Attempt to Rape मानने से क्यों किया इंकार

मामले में पीड़िता की मां ने दावा किया कि आरोपियों ने घर छोड़ने के बहाने उसकी बेटी के स्तन दबाएं और पजामें की नाड़ी को तोड़ा. शिकायत दर्ज करने के बाद पॉक्सो कोर्ट ने समन किया, जिसके बाद आरोपियों ने समन के खिलाफ हाई कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर की.

DDA

दिल्ली के मयूर विहार में तीन मंदिरों ध्वस्त करने का मामला, सुनवाई से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याची को Delhi HC जाने को कहा

तीनों मंदिरों के प्रबंधन समिति की ओर से पेश हुए वकील विष्णु शंकर जैन ने शीर्ष अदालत के सामने दावा किया कि DDA जो कार्रवाई करने वाला है, वो बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

Divorce Case

क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल-धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दोनों को कूलिंग ऑफ पीरियड से दी राहत, लेकिन इतना गुजारा भत्ता देना पड़ेगा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की कार्यवाही में कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका स्वीकार की है.

Illegeal Sand Mining

Illegeal Sand Mining: तमिलनाडु फॉरेस्ट ऑफिसर पोन्मुडी अपने बेटों के साथ अदालत के सामने हुए पेश, की ये गुजारिश

आज तमिलनाडु के फॉरेस्ट मिनिस्टर के पोन्मुडी ने CrPC की धारा 205 के तहत एक याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने अदालत में आगे की व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग की.

Engineer Rashid

बारामुला सांसद इंजीनियर राशिद की जमानत पर पटियाला कोर्ट का आदेश टला, अब इस दिन आएगा फैसला

इससे पहले अदालत आज इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत पर आज 4 बजे फैसला देने वाला था. वहीं, पटियाला कोर्ट में जमानत याचिका पर फैसला पिछले 8 महीने से लंबित है.